October 5, 2024 9:09 pm

बोर्ड्स exam का तनाव कैसे करे खत्म

 

सोशल संवाद / डेस्क : स्टूडेंट को exam से पहले थोड़ा चिंतित होना स्वाभाविक है. बोर्ड्स के exam आने से स्टूडेंट को तनाव होता है, tension के साथ ही नींद भी पूरी नही हो पाती है. स्टूडेंट को exam से पहले अच्छी नींद लेना भी जरुरी है,साथ ही समय-समय पर 10 मिनट का ब्रेक लेना भी जूरी है.

इसका अंदाजा आप अपने exam के दिनों को याद करके लगा सकते हैं. इम्तिहान की चिंता में बच्चों के रातों की नींद तक उड़ जाती है.कॉम्पिटिशन इतना बढ़ चुका है कि बच्चे हमेशा इसी चिंता में रहते हैं कि कहीं वे अपने साथियों से पीछे न छूट जाएं.इस कारण से उन पर एग्जाम में सबसे अच्छा परफॉम करने का दबाव बना रहता है,लेकिन यह चिंता आपके बच्चे को फायदा नहीं बल्कि, नुकसान पहुंचाती है.इसलिए उनके तनाव को कम करने में आपको उनकी मदद करनी चाहिए,लेकिन कैसे?अगर आपके पास भी इसका जवाब नहीं है,तो हम आपकी मदद करते हैं.

तो आइये जानते है exam का तनाव खत्म होने का तरीका

उनसे बात करें

ऐसा हो सकता है कि आपका बच्चा अपनी चिंता आपके साथ खुलकर शेयर न कर पा रहा हो. इसकी वजह हो सकती है कि वह या तो डर रहा हो कि आपको उनकी बात समझ नहीं आएगी या शर्म की वजह से संकोच कर रहा हो. ऐसे में आपको ही पहल करनी होगी. आप अपने बच्चे के साथ शांति से खुलकर बात करें.उन्हें बताएं कि वे अपनी तरफ से अपना बेहतरीन परफॉर्म करें और रिजल्ट कि चिंता न करें. इससे stress कम करने में काफी मदद मिल सकती है.

रिलैक्स होने के तरीके बताएं

तनाव के कारण आपके बच्चे की मेंटल हेल्थ  पर काफी बुरा प्रभाव पड़ सकता है. इसलिए उन्हें ऐसी तकनीकें सिखाएं, जिससे स्ट्रेस कम करने में मदद मिल सके. योग, मेडिटेशन, बाहर खेलना, वॉक करना, म्यूजिक सुनना, ऐसे कई तरीकों से आप उन्हें स्ट्रेस मैनेज करना सिखा सकते हैं.

उन पर भरोसा जताएं

कई बार आपके बच्चे को इस बात का डर रहता है कि अगर वे असफल हो गए या कम मार्क्स लाएंगे, तो आप उनसे प्यार नहीं करेंगे, उन्हें बेवकूफ समझेंगे.इसलिए वे और अधिक तनाव में आ जाते हैं. इसलिए अपने बच्चों को यह यकीन दिलाएं कि उनके मार्क्स की वजह से उनके लिए आपका प्यार कभी कम नहीं होगा.इससे उनका कॉन्फिडेंस भी मजबूत होगा और वे पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान लगा पाएंगे.

उनकी डाइट पर ध्यान दें

एग्जाम का समय जैसे-जैसे नजदीक आने लगता है, वैसे-वैसे बच्चे खाने-पीने पर कम ध्यान देने लगते हैं. इसकी वजह से तनाव.वे अपना ज्यादा से ज्यादा समय पढ़ाई को देना चाहते हैं, लेकिन खाना ठीक से न खाने से सेहत बिगड़ सकती है, जिस कारण से पढ़ाई में बाधा आ सकती है. इसलिए उन्हें हेल्दी डाइट दीजिए.फल, सब्जियां, ड्राई फ्रूट्स, दूध, दधी, साबुत अनाज आदि को संतुलित मात्रा में उन्हें खिलाएं.

नींद पूरी करने की सलाह दें

एग्जाम की तैयारी के लिए अक्सर बच्चे रात-रात भर जागकर पढ़ाई करते हैं. इस वजह से नींद पूरी नहीं होती है और दिमाग रिलैक्स नहीं कर पाता है. इस कारण से फोकस की कमी, चीजें याद न रहना जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए उन्हें कम से कम 7-8 घंटा सोने की सलाह दें.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी