September 25, 2023 2:44 pm
Advertisement

झारखंड में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज…किन जिलों में चलेगी लू और कहां होगी बारिश?

Advertisement

सोशल संवाद/डेस्क : झारखंड के कई जिलों में लू चलेगी और गरज के साथ बारिश की संभावना है. मौसम केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 23 मई तक 41 डिग्री या इससे अधिक हो सकता है. शाम में गर्जन के साथ इन इलाकों में वज्रपात और बारिश की भी संभावना है.

झारखंड में 23 मई तक कहीं-कहीं गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. वज्रपात भी हो सकता है. इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना है. अभी राज्य में गर्मी बढ़ी हुई है. कई जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है. 20 मई तक तापमान 40 डिग्री के आसपास ही रहेगा. 21 मई को पलामू में लू चल सकती है. 22 को पलामू के साथ-साथ उत्तरी प्रमंडल (हजारीबाग, कोरडमा, गिरिडीह) और 23 मई को इन इलाकों के साथ कोल्हान में भी लू चल सकती है. दोपहर के बाद कहीं-कहीं तेज हवा चल सकती है.

Advertisement

राजधानी रांची का अधिकतम तापमान शुक्रवार को लगभग 40 डिग्री रहा, वहीं डालटनगंज का 42 डिग्री व जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के पार रहा. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 23 मई तक 41 डिग्री या इससे अधिक हो सकता है. शाम में गर्जन के साथ इन इलाकों में वज्रपात और बारिश की भी संभावना है.

Advertisement
Our channels

और पढ़ें