December 7, 2024 1:15 pm

ऋतिक रोशन ने किया सबा आजाद से खुलकर प्यार का इजहार

सोशल संवाद/डेस्क : बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहलाने वाले एक्टर ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। ऋतिक रोशन का नाम अभिनेत्री-सिंगर सबा आजाद संग जुड़ रहा है लेकिन दोनों ने ही कभी भी सीधे तौर पर इस बारे में कुछ भी कहने से बचते दिखे। हालांकि अब सबा के जन्मदिन पर ऋतिक ने अपने प्यार का खुल्लेआम ऐलान कर दिया है। ऋतिक ने बहुत ही प्यार के साथ सबा को बर्थडे विश किया है।

ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर सबा आजाद को जन्मदिन की बधाई दी है। ऋतिक ने सबा संग अपनी एक प्यारी फोटो शेयर की है, जिस में दोनों सीढ़ियों पर बैठे हैं और कैमरे को देख मुस्कुरा रहे हैं। वहीं सबा आजाद ने ऋतिक का हाथ थामा हुआ है। तस्वीर को शेयर करते हुए ऋतिक ने सबा की तारीफ की है और अपने दिल की बात कही है। इसके साथ ही ऋतिक ने आखिर में लिखा- ‘हैप्पी बर्थड माय लव।’ ऋतिक के इस पोस्ट पर फैन्स प्यार लुटा रहे हैं।

बता दें कि ऋतिक रोशन और सबा आजाद बीते कुछ वक्त से खबरों में बने थे। पहले दोनों को साथ में स्पॉट किया गया और फिर सबा को ऋतिक के घर के कार्यक्रमों में भी देखा गया। इसके बाद दोनों वेकेशन एन्जॉय करते नजर आए, जिसके फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए। ऋतिक- सबा ने कई मौकों पर एक दूसरे को सपोर्ट किया और खूब तारीफ भी की, लेकिन सीधे तौर पर प्यार का इजहार कभी नहीं किया।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट