[wpdts-date-time]

बोलानी मे मानवाधिकार परिषद ने लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल के 148वी जयंती को एकता दिवस के रूप मे मनाया

सोशल संवाद/ बड़बिल(रिपोर्ट – संजय सिन्हा ): बड़बिल तहसील क्षेत्र के बोलानी के शांतिनगर मे मानवाधिकार परिषद जोड़ा इकाई द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वी जयंती को एकता दिवस के रूप मे मनाया।इस अवसर पर मानवाधिकार परिषद के सदस्यों, गणमान्य नागरिक सहित  क्षेत्र की स्वंय सहायता समूह की महिला सदस्य उपस्थित होकर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के तस्वीरों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों, अतिथियों को देश की संप्रुभता और एकता की शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर  मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षक सह समाजसेवी केसरी प्रसाद तिवारी ने   सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश की आजादी मे सरदार पटेल की अहम भूमिका थी। उन्होंने देश की अखंडता, एकता के लिए लिए कड़े फैसले लिए थे।देश के सभी 550 रियासतो को एक सुत्र मे बाँधने का सराहनीय काम किया।इसी कार्यो से उन्हें लौह पुरूष की उपाधि दी गई।आज पुरा देश उनके जयंती को एकता दिवस के रुप मे मना रहा है।इस अवसर पर मानवाधिकार परिषद जोडा इकाई के नवी अहमद,अनिल पासवान, सोनू पासवान, चितरंजन जेना, मोहंती मुंडा ऋषि सिंह,सुमन यादव समाजसेवी -कमल लोचन मोहंती,बसंत गिरी,, स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्य -रश्मिता प्रधान, झीली पंडा,सावित्री महाराना, नंदा देवी सहित  दर्जनों क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Our channels

और पढ़ें