सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा ) : बोलानी टाउनशिप के मध्य मे स्थित एसबीआई बैंक बोलानी के परिषद से सटे खराब पड़े एटीएम को ठीक कर सेवा प्रदान करनै के लिए मानवाधिकार परिषद जोड़ा प्रखंड के अध्यक्ष नवी अहमद ने एक लिखित शिकायत ब्रांच मैनेजर एसबीआई बोलानी शाखा को देते हुऐ अविलंब ठीक कराऐ जाने की निवेदन किया।
विदित हो कि बोलानी एसबीआई बैंक परिषद से सटै एटीएम कई हफ्तों से खराब पड़ा है। बोलानी एसबीआई ब्रांच परिषद से सटे एटीएम टाउनशिप क्षेत्र कै मध्य मे होनै के कारण महिलाओं के साथ साथ जरूरत मंद आराम से आकर रूपये की निकासी करते है।एटीएम खराब होने सै स्थानीय क्षेत्रवासियों के साथ साथ व्यापारी वर्गो को काफी परेशानी हो रही है।