September 25, 2023 2:43 pm
Advertisement

पति, पत्नी और वो; अमेरिका वाली गर्लफ्रेंड को फेसबुक लाइव दिखा युवक ने की ख़ुद*शी

Advertisement

सोशल संवाद/डेस्क : झारखंड में पति, पत्नी और वो में सुसाइड का मामला सामने आया है। अमेरिकी गर्लफ्रेंड को फेसबुक लाइव दिखाकर सिख युवक ने फांसी लगा ली। इधर, फेसबुक लाइव देख युवक के दोस्तों ने उसकी पत्नी को कॉल कर बचाने की गुहार लगाई लेकिन जब तक उसकी पत्नी पहुंच पाती, बहुत देर हो चुकी थी।

मामला धनबाद जिले के झरिया स्थित जामाडोबा डुमरी का है। मृतक का नाम जसबीर सिंह उर्फ कुदू था। आरंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि शादीशुदा जसबीर को कोरोना काल के दौरान अमेरिका में नौकरी कर रही हैदराबाद की एक लड़की से प्यार हो गया था। जसबीर बेरोजगार था और उसकी गर्लफ्रेंड उसे पैसे भेजती थी।

धनबाद की जोड़ापोखर पुलिस ने बताया कि जसबीर ने देर रात फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड करते समय जसबीर फेसबुक पर लाइव था। उसकी प्रेमिका यह सब देख रही थी। पुलिस ने मृतक का मोबाइल जब्त किया तो फेसबुक लाइव वाली बात सामने आई।

Advertisement

पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। शादीशुदा जसबीर को एक बच्चा भी है। मृतका की बहन ने पुलिस को गर्लफ्रेंड वाली बात बताई। कहा कि भैया का बीते 3 साल से अमेरिका में नौकरी कर रही हैदराबाद की एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों फेसबुक के जरिए करीब आए थे।

Advertisement
Our channels

और पढ़ें