सोशल संवाद/डेस्क : जमशेदपुर के बिष्टुपुर कांट्रेक्टर एरिया में ग्राहकों को अँधेरे में रखकर ब्रोकर विवादित दूकान बेचने की कोशिश कर रहे हैं. इस बिच आपसी संपत्ति विवाद चल रहा है. एक पार्टी ने बाकायदा दूकानों पर उच्चतम नायाय्लय में केस चलने और विवादित संपत्ति होने का बोर्ड लगाया है जबकि दूसरी पार्टी जमीन दलालों के साथ मिलकर दूकान बेचने के फ़िराक में लगी है ,ज्ञात हो जमशेदपुर के साक्ची और बिष्टुपुर इलाके में संपत्ति के दाम अधिक होने की वजह हर तरह की शक्तियां ज़्यादा एक्टिव हो गयी है.
एक तरफ लोग घर के सदस्यों को धोखा देकर बिल्डर और जमीन दलालों के सौदा कर लेते हैं वही दूसरी तरफ ज़मीन लेने वाला पैसा देकर भी कोर्ट कचहरी के चक्कर काटते रह जाता है क्योकि पैसा देने के बाद भी उस व्यक्ति को उसका दखल नहीं मिलाता . वर्तमान मामला बिष्टुपुर कांट्रेक्टर एरिया स्थित Dc Mandeville Court , Chakarvarti compound का है जहा शॉप G 2 जिसपर बोर्ड लगाकर जानकारी दी गई है कि ये दूकान का मामला हाई कोर्ट में लंबित है और यहाँ कोई खरीद बिक्री न करे .