September 23, 2023 3:00 pm
Advertisement

डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्कूलों के सभी बच्चों की स्वास्थ्य जांच कराने का निर्देश

Advertisement

सोशल संवाद/डेस्क : जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) निशु कुमारी की अध्यक्षता में साेमवार काे जिला शिक्षा कार्यालय सभागार में सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों (बीईईओ) की बैठक हुई। इसमें जिले में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच पर चर्चा की गई। डीएसई ने सभी बीईईओ को चिकित्सा पदाधिकारी से संपर्क स्थापित कर शत-प्रतिशत बच्चों की स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके लिए सिविल सर्जन और स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करने को कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग से भी बच्चों की जांच कराने के संबंध में बात की जाएगी।

बैठक में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत मध्याह्न भोजन में नामांकित बच्चों के औसत आच्छादन में वृद्धि के लिए दिनचर्या अभियान की प्रखंड-वार समीक्षा की गई। डीएसई ने सभी बीईईओ की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में किचन शेड मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण की समीक्षा के क्रम में डीएसई ने मरम्मत कार्य में प्रगति लाने और जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। नवभारत साक्षरता कार्यक्रम (एनआईएलपी) के तहत लेखन एवं अंकगणित सभी चिन्हित विद्यालयों में निरक्षरों के लिए 20 सितंबर को कराने का निर्देश दिया।

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें