September 27, 2023 3:23 pm
Advertisement

भारत और पाकिस्तान का मैच आज ; बारिश बन सकती है बाधा आया बड़ा अपडेट

Advertisement

सोशल संवाद/ डेस्क : क्रिकेट फेंस आज तैयार हो जाइये भारत और पाकिस्तान का मैच देखने के लिए लेकिन बड़ी खबर सामने आई है की बारिस आपका मजा किरकिरा कर सकती है जी हाँ  भारतीय टीम आज एशिया कप (Asia Cup-2023) में अपने अभियान का आगाज करेगी. टीम इंडिया का इस महाद्वीपीय क्रिकेट टूर्नामेंट में पहला ही मैच चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ (India vs Pakistan) होना है. ये मुकाबला श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा. दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए तैयार दिख रही हैं लेकिन मौसम फैंस का मजा किरकिरा कर सकता है.

ऐसी संभावना है कि भारत-पाक मैच में बारिश बड़ी बाधा बनेगी. पल्लेकल से एक तस्वीर भी सामने आई है जिसमें बादल उमड़े हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में मैच से पहले और मुकाबले के दौरान बारिश की आशंका है. अगर गूगल वेदर की रिपोर्ट पर विश्वास किया जाए तो बारिश की आशंका 56-78 प्रतिशत तक है. इतना ही नहीं, पूरे दिन बादल छाए रहने की भी संभावना है.

रिपोर्ट के मुताबिक, कैंडी में मैच के दौरान बारिश हो सकती है. आसमान में बादल भी छाए हुए हैं. दोपहर 12:30 बजे बारिश की संभावना 71 प्रतिशत तक है. दोपहर डेढ़ बजे 63 प्रतिशत और ढाई बजे 65 फीसदी तक बारिश होने की आशंका जताई गई है.

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें