October 13, 2024 10:04 pm

ईशा-समर्थ के बीच हुई लड़ाई, ब्रेकअप तक पहुंची बात; अभिषेक बोले- इस बंदी में है क्या…

सोशल संवाद/डेस्क : एक तरफ प्यार दूसरी तरप टकरार…’बिग बॉस’ के आने वाले एपिसोड का नया प्रोमो सामने आ गया है। प्रोमो में ऐश्वर्या शर्मा और अंकिता लोखंडे अपने पति नील भट्ट और विकी जैन के साथ करवाचौथ सेलिब्रेट करती नजर आ रही हैं। इधर नील और विकी अपनी पत्नियों पर प्यार लुटाते दिख रहे हैं। उधर ईशा और समर्थ के बीच जोरदार लड़ाई होती है। दोनों के बीच मतभेद इतना बढ़ जाता है कि बात ब्रेकअप तक जा पहुंचती है।

छोटी-सी बात की वजह से ईशा मालवीय और उनके बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल के बीच बहसबाजी शुरू हो जाती है। ईशा, समर्थ को शांत कराने की कोशिश करती है। लेकिन, समर्थ का गुस्सा इतना बढ़ जाता है कि वह ईशा के हाथ में रखा सामान फेंक देते हैं। इसके बाद, ईशा और समर्थ के बीच काफी सारी बातें होती हैं। जब बातों से कोई हल नहीं निकलता है तब ईशा उन्हें धमकी देती हैं कि अगर उन्होंने ये सबकुछ खत्म नहीं किया तो वो ये रिश्ता खत्म कर देंगी।

ईशा की बात सुनने के बाद समर्थ फूट-फूटकर रोने लगते हैं। हालांकि, ईशा बाद में उनसे माफी मांगती हैं। वहीं समर्थ उनसे वक्त मांगते हैं। इस बीच अभिषेक, समर्थ के साथ खड़े नजर आते हैं। वे समर्थ को सांत्वना देते और पूछते हैं, ‘भाई! इस बंदी में आखिर ऐसा क्या है, जो सब उससे प्यार कर बैठते हैं।’ प्रोमाे में ये भी दिखाया गया कि करवाचौथ के अवसर पर नील और विकी ने अपनी-अपनी पत्नियों की मांग में सिंदूर भरा और फिर मंगलसूत्र पहनाया। वहीं अंकिता और ऐश्वर्या ने पूजा-पाठ करने के बाद अपना व्रत खोला।

 

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी