सोशल संवाद/डेस्क : जमशेदपुर के एसएसपी ने छह थानेदारों की पोस्टिंग की है. इंस्पेक्टर रैंक के ऑफिसरों की पोस्टिंग की गयी है. इसमें आदित्यपुर के थानेदार रहे राजन कुमार को जुगसलाई यातायात का नया थाना प्रभारी बना दिया गया है. वहीं, मानगो यातायात का प्रभारी बंधन भगत, गोलमुरी यातायात के साथ टेल्को अंचल निरीक्षक (सर्किल इंस्पेक्टर) का प्रभार विनय प्रसाद मंडल को दिया गया है.
वहीं, पटमदा अंचल का निरीक्षक (सर्किल इंस्पेक्टर)कौशलेंद्र कुमार सिंह को बनाया गया है. बिष्टुपुर यातायात के साथ ही साइबर थाना प्रभारी श्रीनिवास कुमार को बनाया गया है. इसी तरह घाटशिला थाना प्रभारी मधुसूदन डे को घाटशिला का अंचल निरीक्षक अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.