September 27, 2023 3:10 pm
Advertisement

जमशेदपुर की बिटिया चेरी अग्रवाल को टाइम्स वूमेन अचीवर्स अवार्ड से किया गया सम्मानित

Advertisement

सोशल संवाद/डेस्क : जमशेदपुर की 30 वर्षीय चेरी अग्रवाल को मीडिया साक्षरता और पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके कार्य को देखते हुए उन्हें प्रतिष्ठित टाइम्स वूमेन अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया. देहरादून (उत्तराखंड) की हयात रिजेंसी में उनके भाई अंकित अग्रवाल ने चेरी अग्रवाल की ओर से यह अवार्ड प्राप्त किया. राज्यपाल ले. ज. गुरमीत सिंह इस समारोह में मुख्य अतिथि थे.  फिलहाल चेरी अग्रवाल यूनेस्को को मीडिया एवं इन्फॉर्मेशन लिट्रेसी यूथ कमेटी में बतौर एशिया पेसिफिक रीजनल कॉ-ऑर्डिनेटर के रूप में अपनी सेवायें दे रही हैं. उन्होंने विश्वविख्यात लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स यूके और इंडियन इंस्टीच्यूट जर्नलिज्म एंड न्यू मीडिया से दो मास्टर्स डिग्री हासिल की हैं.

उनके कामोें ने प्रतिष्ठित पुरस्कार दिलाये हैं. जैसे 2020 यूनाइटेड नेशनंस पॉपुलेशन फंड (यूएनएफपीए) ने लाडली मीडिया और जेंडर सेंसेविटी के लिए एडवर्टाइजिंग अवार्ड उन्हें 2020 में एशियन एंड इंटरनेशनल रिलेशंस (एचपीएआइआर) विषय में हार्वर्ड कॉलेज अमेरिका में कांफ्रेंस में बतौर डेलीगेट स्कॉलर और यूनेस्को के ग्लोबल यूथ फोरम में मीडिया और साक्षरता और यूनेस्को के ग्लोबल यूथ फोरम में मीडिया साक्षरता विशेषज्ञ और वक्ता के रूप में और पैनल चर्चा में पेरिस और स्वीडन में आमंत्रित किया जा चुका है. अपने पेशेवर जीवन में मीडिया और सूचना साक्षरता और जेंडर और यूथ के अधिकार के क्षेत्र में लगातार कार्यरत रही हैं.

और इस क्षेत्र में 130 से ज्यादा मूल प्रकाशनों में इस विषय पर अपना योगदान दिया है. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यूरोप के कई देशों की प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों से अपने शोध कार्यों के लिए काफी सारे सम्मान हासिल किये हैं. आज के इएमइए और एपीएसी से संबंधित टेक पॉलिसी डेवेलपमेंट से जुड़े विश्वास और सुरक्षा संबंधी उभरते मुद्दों पर अपने योगदान से मीडिया साक्षरता के क्षेत्र में लगातार काम कर रही हैं।

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें