September 27, 2023 2:39 pm
Advertisement

‘जवान’ ने तोड़ा ‘पठान’ का भी रिकॉर्ड, 24 घंटे में बिके इतने टिकट

Advertisement

सोशल संवाद/डेस्क: शाहरुख खान की पठान को लेकर अभी तक सुनामी थमी भी नहीं थी कि अब धमाका मचाने के लिए जवान आ रही है। इस फिल्म को लेकर फैंस में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं शाहरुख खान भी इस फिल्म को लेकर अलग-अलग तरीके से प्रचार में जुटे हैं। फिल्म के जबरदस्त क्रेज को देखते हुए कहा जा सकता है कि जवान बॉक्स ऑफिस पर सुनामी बनकर आने वाली है। शुक्रवार से जवान की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। पहले ही दिन शाहरुख खान की जवान ने अपनी ही फिल्म पठान के रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया है। 24 घंटे में जवान के पठान से ज्यादा एडवांस टिकट बुक हो चुके हैं, अब फिल्म रेस में बाहुबली 2 जवान से आगे है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के हिंदी शो के लिए 2डी और आईमैक्स प्रारूपों में 2.6 लाख टिकट बेचे हैं, जबकि तमिल और तेलुगु में लगभग 4700 टिकट बिके हैं। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि ‘जवान’ अब तक 2,71,176 टिकट बेचने में कामयाब रही है, जिससे फिल्म को एडवांस बुकिंग से 8.98 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।

Advertisement

जवान को हिंदी के अलावा साउथ में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। साउथ में जवान को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। इसके पीछे की वजह फिल्म के डायरेक्टर और स्टारकास्ट हैं। जवान में लीड एक्ट्रेस नयनतारा और विजय सेतुपति समेत कई साउथ के स्टार्स शामिल हैं। जवान एडवांस बुकिंग में जिस रफ्तार से आगे बढ़ रही है नए रिकॉर्ड बना सकती है।

 

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें