September 25, 2023 2:43 pm
Advertisement

झारखंड बोर्ड इस दिन जारी करेगा Arts, Commerce रिजल्ट, जानिए अपडेट

Advertisement

सोशल संवाद/डेस्क : झारखंड अधिविध परिषद की ओर से मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. ऐसे में अब इंतजार है इंटर कॉमर्स और आर्ट्स के परिणाम का. ऐसे में खबरों की मानें तो बोर्ड की तरफ से रिजल्ट जारी करने के लिए तैयारियां लगभग पूरी कर दी गयी है. साथ ही कहा यह भी जा रहा है कि मई महीने में ही इंटर कॉमर्स और आर्ट्स के रिजल्ट जारी होने है. ऐसे में यह कहा जा रहा है कि रिजल्ट 31 मई को जारी किए जा सकते है. बता दें कि बीते 23 मई को जैक ने मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट जारी किया था.

ऐसे में रिजल्ट जब घर के दरवाजे पर लगभग आ खड़ा हुआ है तो बच्चों को सबसे बड़ी परेशानी यह झेलनी पड़ती है कि रिजल्ट का लिंक क्रैश हो जाता है. झारखंड में परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट देखने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं

बात अगर मैट्रिक और इंटर साइंस के रिजल्ट की करें तो मैट्रिक में 95 फीसदी से अधिक स्टूडेंट्स पास हुए, जबकि इंटर साइंस में 85 फीसदी से अधिक बच्चों ने सफलता पायी. मैट्रिक व इंटर साइंस के रिजल्ट जारी होने के बाद खराब रिजल्टवाले 11 जिलों के शिक्षा पदाधिकारी को शो कॉज जारी किया गया है.

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें