सोशल संवाद/जमशेदपुर : जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि माननीय वित्त मंत्री डाॅ रामेश्वर उराॅव ने ₹50 हजार कृषि कर्ज के माफी को बढ़ाते हुए 2 लाख करने का घोषणा कर दिया है,
बजट में एक वर्ष में 3:50 लाख घर बना कर गरीबों को उपलब्ध कराएगी।
झारखण्ड सरकार ने 6 लाख लाभुकों को 1500 रू की मातृत्व कीट (मच्छरदानी, जच्चा बच्चा का पोशाक, तेल साबुन बाल्टी मग) प्रदान करेगी।
पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय में मुखिया को 2500, वार्ड सदस्य को 500, प्रमुख 5000,
125 यूनिट बिजली फ्री मिलेगा,
कृषि बजट 4606 करोड की बजट ला कर किसानों का सम्मान बढ़ाया है.
अजा, अजजा, अल्पसंख्यक एवं ओबीसी के कल्याण हेतू 3523:55 करोड का सराहनीय बजट लाया है, मुख्यमंत्री कन्या दान योजना में युवतीयों के विवाह पर एक मुस्त 30 हजार रू मिलेगा,उच्च शिक्षा के लिए छात्राओं को बढावा देना,
8-12 वर्ग के छात्राओं के लिए अब 5000 रू और 18-20 वर्ष के किशोरओं को एक मुस्त 20000 मिलोगी, इससे छात्रों में लीडरशिप को बढ़ावा मिलेगी.
हमारे झारखंड के युवा आत्मनिर्भर होंगे,राँची में एक मेडिकल कॉलेज खेलेगा,गठबंधन सरकार सही मायने में गरीबों का भलाई करने के प्रतिबद्धता को बजट में लाया है.