सोशल संवाद/डेस्क : जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने आज मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. इस घटना को बिहार की सियासत में बड़े उलटफेर के रूप में देखा जा रहा है. ज्ञात हो कि 23 जून को विपक्षी पार्टियों की बड़ी बैठक होने वाली है, उससे पहले संतोष सुमन का इस्तीफा बड़े संकेत दे रहा है.
बता दें कि आज सुबह करीब 11 बजे जीतन राम मांझी विजय चौधरी से मिलने के लिए गए थे. उनके साथ डॉ संतोष कुमार सुमन भी थे. उन्होंने विजय चौधरी से मुलाकात के बाद उन्हें इस्तीफा सौंप दिया. जीतन राम मांझी पिछले कुछ दिनों से नाराज चल रहे थे.