सोशल संवाद/डेस्क : 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम लला के मंदिर का उद्घाटन होना है। उद्घाटन को लेकर निमंत्रण अक्षत पूरे देश में भेजा जा रहा है। अयोध्या का कलश जमशेदपुर पहुंचा, जहां काली मंदिर में कलश का विश्व हिंदू परिषद ने भव्य स्वागत किया।
विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी ने बताया कि सभी सनातनियों के घर यह अक्षत भेजा जाएगा और शपथ दिलाई जाएगी। 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भगवान राम लला के मंदिर उद्घाटन समारोह के बाद भाग लेंगे। वैसे कोल्हान से 5 लाख से ज्यादा भक्त अयोध्या पहुंचेंगे। उधर कलश के जमशेदपुर शहर पहुंचते ही लोगों ने जय श्री राम के नारे से स्वागत किया और पूरा शहर भगवा रंग में रंग गया।