September 25, 2023 5:14 pm
Advertisement

शाहरुख खान की फिल्म जवान मचा रहा तूफान ; 200 करोड़ के पार

Advertisement

सोशल संवाद / डेस्क : सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर सारे कीर्तिमान ध्वस्त कर दिए हैं। फिल्म को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट फुटफॉल और फिर आंकड़ों में तब्दील होता साफ दिखाई पड़ा। फिल्म ने रिलीज डेट पर 129 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया लेकिन अब एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है।

दूसरे दिन भारतीय कलेक्शन में आई गिरावट

उम्मीद की जा रही थी कि दूसरे दिन फिल्म की कमाई में और इजाफा होगा लेकिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में ऐसा दिखाई नहीं पड़ रहा है। मालूम हो कि रिलीज डेट पर ‘जवान’ ने सिर्फ भारत में ही 75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया था और अन्य देशों से इसकी कमाई 54 करोड़ रुपये की रही। इस तरह पहले दिन का कुल आंकड़ा 129 करोड़ पहुंचा, लेकिन दूसरे दिन खेल बदलता दिखाई पड़ रहा है।

Advertisement

200 करोड़ के पार पहुंची किंग खान की फिल्म

खबर है कि दूसरे दिन ‘जवान’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 53 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है जिसमें 47 करोड़ के लगभग इसने हिंदी वर्जन से कमाए हैं। एक तरफ जहां घरेलू बॉक्स ऑफिस पर आंकड़े निराशाजनक दिख रहे हैं वहीं ट्रेड विशेषज्ञ रमेश बाला ने ट्वीट करके बताया कि वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में ‘जवान’ 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है। बाला ने लिखा, “वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर जवान दूसरे दिन 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है।”

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें