September 27, 2023 12:54 am
Advertisement

सड़क हादसे में कुबेर ग्रुप के मालिक विकास मालू घायल

Advertisement

सोशल संवाद / डेस्क :  हरियाणा के नूह में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर एक टैंकर और कार की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कार पलट गई और उसमें आग लग गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि टैंकर सवार एक शख्स सहित कार में बैठे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार सवार लोगों में से एक की पहचान कुबेर ग्रुप के मलिक विकास मालू के रूप में हुई है। उन्हें गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

विकास मालू 9 करोड़ की कार में थे
हादसे के वक्त विकास मालू 9 करोड़ की कार रोल्स-रॉयल फैंटम में थे। वे राजस्थान के जयपुर में किसी प्रोग्राम में शामिल होने जा रहे थे। उनकी कार की स्पीड 200 किमी प्रति घंटे से ज्यादा थी। हादसा कब हुआ इसकी पुष्टि नहीं हुई है। सोशल मीडिया पर 23 अगस्त से हादसे की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर उनके घायल होने का दावा किया जा रहा है। वहीं, आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक हादसा 25 अगस्त की सुबह 11 बजे नूंह जिले के उमरी गांव के पास हुआ।

Advertisement

ASI अशोक कुमार ने बताया कि हादसे में मरने वालों की पहचान रामप्रीत और कुलदीप के रूप में हुई है। ये दोनों टैंकर पर सवार थे। इसके अलावा टैंकर में सवार गौतम गंभीर रूप से घायल हैं। उनका नूंह के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।हादसे में कार सवार दिव्या, कुबेर ग्रुप के मलिक विकास मालू और तसबीर घायल हुए हैं। तीनों घायलों का इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा है। मलिक विकास मालू की हालत गंभीर है।

Advertisement
Our channels

और पढ़ें