September 11, 2024 4:35 pm
Search
Close this search box.

आईपी यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का जबरदस्ती उद्घाटन करने पहुंचे एलजी वीके सक्सेना; आम आदमी पार्टी ने तीखा हमला बोला

सोशल संवाद/दिल्ली(रिपोर्ट- सिद्धार्थ) : पूर्वी दिल्ली के सूरजमल विहार में गुरुवार को आईपी यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का जबरदस्ती उद्घाटन करने पहुंचे एलजी वीके सक्सेना पर आम आदमी पार्टी ने तीखा हमला बोला। आम आदमी पार्टी का कहना है कि आईपी यूनिवर्सिटी के कुलपति और अधिकारियों को निलंबित करने का डर दिखाकर एलजी ने खुद को नए कैंपस के उद्घाटन समारोह में आमंत्रित कराया। आजादी के बाद किसी शिक्षण संस्थान का उद्घाटन करने वाले वीके सक्सेना पहले एलजी हैं। अब तक मुख्यमंत्री या शिक्षा मंत्री ही उद्घाटन करते रहे हैं। जब शिक्षा चुनी सरकार का विषय है तब भी एलजी हस्तक्षेप क्यों कर रहे हैं? ‘‘आप’’ ने एलजी को चैलेंज देते हुए कहा है कि एलजी लिस्ट जारी करके बताएं कि आईपी यूनिवर्सिटी के कैंपस निर्माण में केंद्र सरकार का क्या योगदान रहा है।

उधर, दिल्ली की उच्च शिक्षा मंत्री आतिशी ने प्रेसवार्ता कर एलजी विनय सक्सेना से सवाल करते हुए कहा कि एलजी अरविंद केजरीवाल के काम का क्रेडिट लेने के लिए क्यों पीछे पड़े हुए है? जब आईपी यूनिवर्सिटी एक स्टेट यूनिवर्सिटी है। इसके ईस्ट कैंपस का पूरा निर्माण और कोर्स को दिल्ली सरकार ने डिजाइन किया है तो एलजी इसका उद्घाटन करने क्यों पहुंच गए? एलजी ने यूनिवर्सिटी और उच्च शिक्षा विभाग पर क्यों दबाव बनाया कि यदि उनसे आईपी यूनिवर्सिटी के ईस्ट कैंपस का उद्घाटन नहीं करवाया गया तो अफसरों को सस्पेंड कर देंगे? आतिशी ने कहा कि वीके सक्सेना को एलजी बने 8 से 10 महीने हुए हैं, जबकि केजरीवाल सरकार पिछले 8 साल से काम कर रही है। फिर भी एलजी क्यों केजरीवाल सरकार के कामों का क्रेडिट लेने और फोटो खिंचवाने की होड़ में लगे रहते है?

उन्होंने एलजी पूछा कि उन्हें इस पद पर आए हुए 8-10 महीने हुए हैं और केजरीवाल सरकार पिछले 8 साल से काम कर रही है। फिर भी आप कूद-कूदकर उस काम का क्रेडिट लेने और फोटो खिंचवाने की होड़ में क्यों लगे रहते है? क्या एलजी ये दिखाना चाहते हैं कि यह यूनिवर्सिटी उन्होंने बनाई है? क्या वे यह दिखाना चाहते हैं कि यह यूनिवर्सिटी भाजपा ने बनवाई है या फिर वे यह दिखाना चाहते हैं कि यह यूनिवर्सिटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनवाई है? मैं एलजी से पूछना चाहती हूं कि वो दिल्ली की जनता को ये बता दें कि क्या उन्होंने, केंद्र सरकार या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जिनकी फोटो जोर जबरदस्ती से आपने स्टेज पर लगवाई, उन्होंने इस यूनिवर्सिटी को बनाने में रत्ती भर का भी योगदान दिया है।

उन्होंने कहा कि आज एलजी साहब ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पर्दाफाश कर दिया और पूरी दुनिया को यह बता दिया कि मोदी जी के पास अपनी ऐसी कोई भी यूनिवर्सिटी नहीं है, जिसपर वो अपनी फोटो लगा सकें। ऐसा कोई उच्च शिक्षा संसथान नहीं है, जिसको वो सीना ठोककर गर्व से दुनिया को बता सकें कि यह हमने बनवाया है। ऐसा नहीं है। इसलिए आज एलजी साहब को अरविंद केजरीवाल की यूनिवर्सिटी पर मोदी जी की फोटो लगानी पड़ी है।

उच्च शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली की नागरिक होने के नाते मेरी एलजी साहब से निवेदन है कि ये देश और शहर संविधान से चलता है और उसी संविधान ने कुछ जिम्मेदारी दिल्ली की चुनी हुई सरकार को दी और कुछ जिम्मेदारी आपको दी है, लेकिन जबसे आप एलजी बने हैं आप कूद कूदकर अरविंद केजरीवाल के काम के सामने आकर फोटो खिंचवाने में व्यस्त हैं। संविधान ने आपको लैंड, लॉ एंड आर्डर और पुलिस की जो जिम्मेदारी दी है। उस पर आप एक मिनट भी नहीं बिताते हैं। यही कारण है कि आज दिल्ली में कोई भी महिला अंधेरा होने के बाद घर के बाहर नहीं निकल सकती है।

उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने घर में अपने घर के बहार सुरक्षित नहीं हैं, लेकिन एलजी जबरदस्ती दिल्ली सरकार की यूनिवर्सिटी में फोटो खिंचवाने में व्यस्त हैं। आप एक संवैधानिक पद पर बैठे है। उसकी गरिमा बनाए रखें। केजरीवाल जी के काम के सामने कूद कूदकर फोटो खिंचवाने के बजाए महिलाओं को सुरक्षा दें दिल्ली के लोगों को सुरक्षा दें हिंसा, बलात्कार और कत्ल की घटनाएं रोकें।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी