सोशल संवाद /बड़बिल ( रिपोर्ट -संजय सिन्हा ) : बड़बिल नगरपालिका क्षेत्र के किरीबूरू चौक तहसील कार्यालय से थोड़ी दूरी पर बड़बिल नगरपालिका द्वारा बनाऐ गए शौचालय सिर्फ शौभा की वस्तु रह गई है।लगभग एक वर्ष पूर्व से बना शौचालय के दरबाजे पर हर हमेशा ताला लटका रहता है।
चौक के निकट के दुकानदार एवं दैनिक यात्रा करने वाले यात्रियों ने प्रतिक्रिया व्यक्त कर कहा कि पब्लिक सुविधाओं के लिए बनै शौचालय के बंद रहने से चौक पर सड़क सुरक्षा मे लगै जवानों एवं बस प्रतीक्षा मे खड़ै यात्रियों खासकर महिलाओ को काफी परेशानी उठानी पड़ती है।ज्ञात हो कि किरीबूरू चौक पर विभिन्न दिशाओं की ओर बस से सफर करनेवाले यात्रियों ,छात्र छात्राऐ बस के इंतजार मे रहते है।