सोश्ल संवाद/ डेस्क : गर्मी के मौसम में ठंडा पानी तन और मन दोनों को ही ठंडक पहुंचाता है. इससे शरीर में ताजगी आ जाती है. ऐसे में आज हम आपको चेहरे को निखारने के लिए बहुत ही आसान नुस्खा बताने वाले हैं जिससे आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे. असल में हम कोरियन होम रेमेडी आइस वॉटर फेशियल के बारे में बताने जा रहे है हैं जिससे आपकी त्वचा चमकदार और बेदाग होगी तो चलिए जानते हैं इस फेशियल को करने के तरीका.

आपको एक बड़ा बाउल लेना है उसमे एक कटोरी बर्फ का पानी लीजिये . अब इसमें आप अपने चेहरे को डुबाइए . ऐसा आपको 30 सेकंड के लिए करना है. फिर आप कॉटन टॉवल से चेहरे को सुखा लें और मॉइस्चराइज करें. जब आपके चेहरे का तापमान सामान्य हो जाए तो दोबारा से वही प्रक्रिया दोहराएं, 30 सेकेंड के लिए चेहरे को डुबोकर रखें. ऐसा आप दिन दो बार जरूर करें इससे आपके चेहरा पर चमक नजर आएगा. इसके अलावा एक तरीका और है आप एक कॉटन के कपड़े में बर्फ लपेटकर चेहरे पर रब कर सकती हैं. ये भी बहुत आसान और असरदार तरीका कोरियन जैसी चमकती चहरे पाने के लिए
आइस वॉटर फेशियल के फायदे
आइस वॉटर फेशियल चेहरे के पोर्स को खोलने का काम करती है. यह फेशियल करने के बाद आप चेहरे पर अगर आप कोई स्किन केयर प्रोडक्ट इस्तेमाल करती हैं तो अच्छे से ऑब्जर्व होता है. और यह चेहरे पर होने वाले पिंपल्स कील-मुंहासे को होने से रोकता है.
.