September 25, 2023 2:31 pm
Advertisement

मानसून में अपने चेहरे के चमक को बढ़ाये

Advertisement

सोशल संवाद / डेस्क : क्या मानसून में आपके चेहरे की चमक घट गयी है , इन दिनों लोगों को स्किन से जुड़ी समस्याएं जैसे कील मुंहासे आदि ज्यादा हो जाते हैं. कई बार लोगों को चेहरे पर दाने और पसीना आने से चेहरे का ग्लो खो जाता है. मानसून में लोगों की स्किन में इचिंग की दिक्कत भी होने लगती है |

आधा चम्मच एलोवेरा जेल में करीब 5 बूंदें बादाम के तेल मिला ले इन्हें आपस में अच्छे से मिक्स करके आपने चेहरे पर हल्के हाथों से कुछ देर तक मसाज करे मानसून के महीने में अगर दिन में आप 2 बार इस मसाज को करते हैं तो 15 दिनों के अंदर आपकी स्किन में इसका असर नजर आने लगेगा.

इस महीने में चेहरे की रंगत को बरकरार रखने के लिए एक आलू को कद्दूकस करे . अब उसे निचोड़ कर उसका रस अलग कटोरी में निकाल कर रखे अब बचे हुए आलू को स्किन पर हल्के हाथों से लगाये जैसे ही आलू रुखा महसूस होने लगे, वैसे इसे कटोरी में रखे रस में डुबो दें और फिर से अपनी स्किन पर रगड़ें. कुछ दिन के अंदर आपका चेहरा बेदाग और चमकदार हो जाएगा.

Advertisement

थोड़ा सा पका हुआ पपीता  है और फिर उसे अच्छी तरह से मिक्स करके उसका पेस्ट बनाहै. अब इसमें आप एक चौथाई चम्मच हल्दी मिक्स कर लें अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं. करीब 20 मिनट के बाद आपको अपने चेहरे को धो ले.यह फेस पैक पके को अंदर से निखारेगा और अलग ग्लो देगा.

Advertisement
Our channels

और पढ़ें