[wpdts-date-time]

श्रीनाथ विश्वविद्यालय मे एमबीए के 2021-2023 के छात्रों को विदाई दी गई

सोशल संवाद/डेस्क : श्रीनाथ विश्वविद्यालय मे एमबीए के 2021-2023 के छात्रों को विदाई दी गई ।  जूनियर्स ने अपने सीनियर के लिए मंच पर शानदार नृत्य-संगीत का प्रदर्शन  किया, छात्रो और सहायक प्राध्यापको ने मिलकर केक काटा ।  इस अवसर पर पूरे सत्र भर में दो छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।  विवेक कपूर को “मिस्टर श्रीनाथ” की उपाधि से सम्मानित किया गया, जो उनके अनुकरणीय नेतृत्व और समर्पण का प्रमाण है।  वही नंदनी कुमारी को उनकी अटूट प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत के लिए “मिस श्रीनाथ” का ताज पहनाया गया।

इस अवसर पर डीन एडमिनिस्ट्रेटिव श्री जे राजेश ने  छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यहां के बाद आपके लिए एक नए क्षितिज का रास्ता खुल रहा है ,आप यहां से अपने ज्ञान और अनुभव को लिए जा रहे हैं और हमें पूरी उम्मीद है कि यह अनुभव आपको अपने कार्यक्षेत्र में बहुत मदद पहुंचाएगा।  इस अवसर पर एमबीए के विद्यार्थी और विभागाध्यक्ष डॉ मृत्युंजय महतो एवं विभाग के अन्य सहायक प्राध्यापक उपस्थित थे ।

Our channels

और पढ़ें