सोशल संवाद/बड़बिल(रिपोर्ट-संजय सिन्हा) : बोलानी टाउनशिप के शांतिनगर हनुमान मंदिर मे मानवाधिकार परिषद की एक बैठक आयोजित की गई थी।बैठक मे आगामी दीपावली के पूर्व संध्या दिनांक 11/11/2023 शनिवार को “एक दीया शहीदों के नाम”कार्यक्रम आयोजित की जाऐगी।देश पर शहीद होने वाले शुरवीरो के नाम दीया जलाकर श्रद्धाजंलि दी जाऐगी। मानवाधिकार परिषद द्वारा बोलानी टाउनशिप एवं आसपास के क्षेत्रो के लोगो से दीपावली के पूर्व संध्या पर देश की रक्षा मे अपनी जान देश पर निछावर करनेवाले शुरवीरो के नाम एक दीया जरूर जलाऐ।
बैठक मे मुख्य अतिथि के रुप मे पूर्व शिक्षक सह समाजसेवी केसरी प्रसाद तिवारी के साथ साथ मानवाधिकार परिषद के केंदूझर जिला अध्यक्ष बिरेद्र खिलाड़,समेत नवी अहमद,रोजालिन जोसेफ, सपना दास गुप्ता, सोनू पासवान, सुमन यादव,ब्रजेश यादव,माहंती मुंडा,अनिल पासवान, ऋषि सिंह,आदि उपस्थित थे।