September 25, 2023 2:27 pm
Advertisement

बागबेड़ा में राकेश दुबे के घर ढांढस बंधाने पहुंचे विधायक….हादसे में हुई थी मौ*

Advertisement

सोशल संवाद/डेस्क : बागबेड़ा कॉलोनी के रोड नंबर 5 के रहनेवाले राकेश दुबे उर्फ बड़का की सड़क हादसे में मौत हो गयी थी. घटना के बाद सोमवार को पोटका विधायक संजीव सरदार उसके घर पर पहुंचे और परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया. विधायक संजीव सरदार के साथ झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह भी मौजूद थे। इस दौरान बागबेड़ा कॉलोनी के काली मंदिर में शोकसभा का आयोजन किया गया था. इसमें भी विधायक के अलावा बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि भी शरीक हुये थे.

बागबेड़ा के पंचायत प्रतिनिधियों और सामाजिक संस्था हेल्प एंड हेल्प के संयुक्त तत्वाधान में पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता के नेतृत्व में बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर 5 स्थित काली मंदिर में शोकसभा का आयोजन किया गया था. मौके पर विधायक संजीव सरदार के अलावे झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह भी पहुंचे हुये थे. उन्होंने भी आवास पर जाकर परिवार के लोगों से मिलकर ढांढस बंधाया. इस बीच लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना भी की.

विधायक संजीव सरदार ने राकेश दुबे के सड़क दुर्घटना के मौत होने पर कहा कि वे मुआवजा दिलवाने का प्रयास करेंगे. उनकी 5 वर्षीय छोटी बेटी की स्कूल फीस भी माफ करवाने का आश्वासन दिया है. सरदार शैलेंद्र सिंह ने राकेश दुबे को सामाजिक और युवा व्यक्ति बताया और कहा कि वे समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे.

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें