July 27, 2024 9:24 am
Search
Close this search box.

विधायक सरयू राय ने अपने विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय में अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की

सोशल संवाद/डेस्क : विधायक सरयू राय ने अपने विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं एवं विकास योजनाओं की प्रगति को लेकर जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय में अपर नगर आयुक्त और अन्य पदाधिकारियों एवं अभियांताओं के साथ बैठक की। बैठक में विभिन्न जन समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई एवं इसके क्रियान्वयन पर जोर दिया गया। विधायक श्री राय ने वर्ष 2019-20 की 2 सड़कों का निर्माण कार्य अभी तक प्रारंभ नहीं होने तथा वर्ष 2022-23 की भी एक दर्जन से अधिक योजनाओं का कार्य प्रारंभ नहीं होने पर नाराजगी जतायी। राय ने अपर नगर आयुक्त से इन योजनाओं का कार्य तुरंत प्रारंभ करवाने की बात कही। अपर नगर आयुक्त ने कहा कि वे इन योजनाओं का कार्य शीघ्र प्रारंभ करवायेंगे।

राय ने जोर देकर कहा कि पहले से उनके विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों योजनाएं जिला योजना चयन समिति में चयनित हैं, नगर विकास विभाग से प्राप्त आवंटन के आलोक में उनका निविदा जल्दी किया जाना चाहिए। विधायक निधि और नगर विकास विभाग दोनों मद से क्रियान्वित हो रहे योजनाओं का क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश विधायक श्री राय ने दिया। उन्होंने 15वीं वित्त आयोग की राशि का बेहतर उपयोग करने और नदी तटीय क्षेत्र और इसके समीपवर्ती क्षेत्रों के विकास का क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया। भुइयांडीह लिट्टी चैक से लेकर भ्ुाइयांडीह नदी तट तक का सड़क का निर्माण जल्द करवाने के लिए कहा। अपर नगर आयुक्त ने कहा कि सभी योजनाओं का क्रियान्वयन शीघ्र होगा। योजनाओं की नापी का कार्य में तेजी लोने के लिए अतिरिक्त अभियंता को कार्य में लगाने का आश्वासन दिया। इसी तरह से क्षेत्र में साफ-सफाई की लचर व्यवस्था में सुधार करने पर जोर दिया गया। 

विधायक राय ने अक्षेस से मोहरदा पेयजल परियोजना का काम आगे बढ़ाने के लिए और इसका दूसरा चरण शुरू करने के लिए जुस्को के साथ बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया। राय ने कहा कि ऐसी कोई व्यवस्था होनी चाहिए ताकि लागत भी कम हो और लोगों को शुद्ध पेयजल भी उपलब्ध हो सके। राय ने कहा कि सरकार को ऐसी व्यवस्था बनाने पर विचार करने की आवश्यकता कि नदी से पानी न लेकर चांडिल डैम से पानी को सीधे इंटेकवेल तक पहुँचाया जाय और फिल्टर कर आपूर्ति की जाय। इससे पानी कम प्रदूषित होगा और इसे साफ करने में लागत कम आएगा।

डेªनेज वेस्ड डेवलपमेंट वर्क का योजना तैयार करने सिर्फ माॅनसून ही नहीं बल्कि पूरे वर्ष में आवश्यकता के अनुसार नालों की सफाई करवाने, बिरसानगर बस्ती के सड़कों का नामकरन एवं होल्डिंग संख्या देकर व्यवस्थित करने, खाली सरकारी जमीनों का ड्रोन मैपिंग करना और चिन्हितीकरण के लिए बोर्ड लगाना, बिरसानगर गुड़िया मैदान में स्टेडियम का निर्माण, जेम्का में शहीद भगत सिंह स्मारक पार्क का कार्य शीघ्र पूर्ण करने, सामुदायिक भवनों को संचालन, सोन मंडप, नगर भवन और यात्री निवास का बेहतर संचालन और रखरखाव, जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र में पार्कों के रखरखाव आदि विषयों पर भी विस्तृत चर्चा हुई।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी