September 25, 2023 5:34 pm
Advertisement

केरला पब्लिक स्कूल के प्रांगण में “मातृ दिवस” मनाया गया

Advertisement

सोशल संवाद/डेस्क : केरला पब्लिक स्कूल के प्रांगण में “मातृ दिवस” मनाया गया | इस अवसर पर शिक्षा निर्देशिका अभिभावकगणों ने मिलकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की |पौष्टिक भोजन प्रतियोगिता में जज के रूप में  सोनू विश्वाल एवं  चरणजीत कौर तथा रैम्प वॉक प्रतियोगिता में अर्चना रानी एवं  नवजीत कौर विद्धमान थीं

सर्वप्रथम माताओं के लिए प्राइमरी की छात्राओं के द्वारा मधुर गीत प्रस्तुत किया गया |इसके बाद मनमोहक नृत्य बच्चों के द्वारा प्रस्तुत की गयी जो प्रशंसनीय थी |माताओं के साथ –साथ बच्चों ने रैम्प वॉक में हिस्सा लिया | |माताओं के लिए स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया था जिसमें माताओं ने अपने बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाने सीखे |

इस अवसर पर माताओं के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया जो कि मनोरंजन से भरपूर था |फिल्मी गीत पर आधारित खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जो मनोरंजन से भरपूर था |आहार विशेषज्ञ श्रीमती संचिता ने भी पोष्टिक आहार से सबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी |सभी माताओं ने इसमें बढ़ –चढ़ कर हिस्सा लिया |

Advertisement

पौष्टिक भोजन की प्रतियोगिता में  जी.अनमोल को प्रथम पुरस्कार तथा द्वितीय पुरस्कार  वर्षा सिंह को मिला| रैंप वॉक में रानी पद्मावती बनीं मनप्रीत कौर को प्रथम पुरस्कार तथा सुधा चंद्रन बनी सुषमा महतो को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ |सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया |कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान के उपरांत शिक्षिका मंजु सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया |

Advertisement
Our channels

और पढ़ें