September 27, 2023 1:08 am
Advertisement

मोटो g54 5G स्मार्टफोन कल होगा लॉन्च; 6000 mAh बैटरी के साथ 50MP प्रायमरी कैमरा

Advertisement

सोशल संवाद / डेस्क : स्मार्टफोन मेकर कंपनी मोटोरोला 6 सितंबर यानी कल भारत में मोटो g54 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने फोन के सभी स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया है। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, पावर बैकअप के लिए फोन में 30W टर्बोपॉवर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी दी है। कंपनी ने दावा किया है कि 33 मिनट में फोन की बैटरी 50% और 66 मिनट में 90% चार्ज हो जाएगी। आइए अब फोन के डिस्प्ले, सॉफ्टवेयर, कैमरा, प्रोसेसर सहित अन्य स्पेसिफिकेशन में जानते हैं।

मोटो g54 5G: स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले : मोटो g54 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले में 2400 x 1080 पिक्सल की रेजोल्यूशन मिलेगी।

Advertisement

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्रायमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए पंच होल डिजाइन के साथ 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर : परफॉर्मेंस के लिए फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉयड 13 मिलेगा। कंपनी ने जल्द ही एंड्रॉयड 14 अपडेट और 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है।

कनेक्टिविटी : कनेक्टिविटी के लिए फोन में 14 5G बैंड, 4G LTE, 3G, 2G, ब्लूटूथ 5.3, NFC, Wi-Fi, GPS और चार्जिंग के लिए USB टाइप C पोर्ट दिया गया है।

Advertisement

 

Advertisement
Our channels

और पढ़ें