July 27, 2024 9:18 am
Search
Close this search box.

मोटो g54 5G स्मार्टफोन कल होगा लॉन्च; 6000 mAh बैटरी के साथ 50MP प्रायमरी कैमरा

सोशल संवाद / डेस्क : स्मार्टफोन मेकर कंपनी मोटोरोला 6 सितंबर यानी कल भारत में मोटो g54 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने फोन के सभी स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया है। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, पावर बैकअप के लिए फोन में 30W टर्बोपॉवर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी दी है। कंपनी ने दावा किया है कि 33 मिनट में फोन की बैटरी 50% और 66 मिनट में 90% चार्ज हो जाएगी। आइए अब फोन के डिस्प्ले, सॉफ्टवेयर, कैमरा, प्रोसेसर सहित अन्य स्पेसिफिकेशन में जानते हैं।

मोटो g54 5G: स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले : मोटो g54 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले में 2400 x 1080 पिक्सल की रेजोल्यूशन मिलेगी।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्रायमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए पंच होल डिजाइन के साथ 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर : परफॉर्मेंस के लिए फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉयड 13 मिलेगा। कंपनी ने जल्द ही एंड्रॉयड 14 अपडेट और 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है।

कनेक्टिविटी : कनेक्टिविटी के लिए फोन में 14 5G बैंड, 4G LTE, 3G, 2G, ब्लूटूथ 5.3, NFC, Wi-Fi, GPS और चार्जिंग के लिए USB टाइप C पोर्ट दिया गया है।

 

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी