February 8, 2025 6:00 pm

सांसद विद्युत वरण महतो ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात कर धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट निर्माण के लिए वार्ता की

सोशल संवाद/डेस्क : सांसद विद्युत वरण महतो ने आज केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर में धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट निर्माण के लिए राज्य सरकार से वार्ता कर वन विभाग की अनापत्ति के लिए वार्ता की है। उल्लेखनीय की गत दिनों सांसद श्री महतो ने एयरपोर्ट के मामला को लोकसभा में उठाया था ।

उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया था कि आज तक जिस एलिफेंट कॉरिडोर का हवाला देकर  एयरपोर्ट का काम रोका गया है वहां पर किसी ने आज तक हाथी का विचरण नहीं देखा है. आज सांसद विद्युत वरण महतो ने केंद्रीय मंत्री को इस बाबत एक ज्ञापन सौंपकर कहा कि संपूर्ण कोल्हान क्षेत्र एवं बंगाल सहित उड़ीसा के लिए यहां पर एयरपोर्ट का निर्माण वरदान साबित होगा । अतः स्वयं इस मामले में पहला कर राज्य सरकार से वार्ता कर इसका मार्ग प्रशस्त करें।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण