सोशल संवाद/डेस्क : सांसद विद्युत वरण महतो ने खरसावां गोली कांड, 1 जनवरी 1948, के शहीदों को नमन किया। नववर्ष के प्रथम दिन खरसावां स्थित शही द की बेदी पर पहुंच कर सांसद महतो ने उन्हें अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया एवं अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी ।
इस अवसर पर सांसद महतो ने कहा की खरसावां गोली कांड भारतीय इतिहास का एक ऐसा काला अध्याय है जिस पर आज भी पर्दा पड़ा है। सांसद श्री महतो ने कहा झारखंड की अस्मिता और पहचान से जुड़ी इस गोलीकांड में अनगिनत लोगों ने अपनी कुर्बानी दी। आज के दिन हमें यह संकल्प लेना है कि उनकी कुर्बानी बेकार नहीं जाए।