July 27, 2024 6:34 am
Search
Close this search box.

नरेंद्र मोदी विचार मंच, झारखण्ड ने छः जोड़े वर – वधु का विवाह धूमधाम से कराया सम्पन्न

सोशल संवाद/डेस्क : नरेंद्र मोदी विचार मंच झारखंड प्रदेश द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह अनुष्ठान कार्यक्रम के तहत सोनारी स्थित भूतनाथ मंदिर परिसर में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के छः जोड़े वर वधुओं का विवाह बड़े धूमधाम एवं उत्साह से संपन्न कराया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में सबसे पहले बारात का आगमन पुरे गाजे -बाजे के साथ  दोपहर 12:00 बजे कार्यक्रम स्थल भूतनाथ मंदिर में हुआ, जहाँ बारात का भव्य स्वागत मंच के प्रदेश अध्यक्ष बिनोद राणा, बिनु दुबे,रवि ठाकुर, सुजीत वर्मा, मोनू, सोनू ठाकुर, रंजीत कुमार प्रसाद, शंकर , बिनोद सिंह, बिनय, शीतल कुमार एवं अश्वनी झा की अगुवाई में गुलाब फूल देकर स्वागत किया गया। ज्ञात हो कि नरेंद्र मोदी विचार मंच देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के विचार को आत्मसात कर चलने वाला एक राष्ट्रव्यापी संगठन है। नरेंद्र मोदी विचार मंच, झारखण्ड द्वारा प्रधानमंत्री जी के बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ कार्यक्रम के तहत प्रत्येक वर्ष मंच द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवार बेटियों की शादी पूरे रीति- रिवाज व धूमधाम से संपन्न कराई जाती है।

विदित हो कि मंच द्वारा वर- वधु के साथ- साथ उनके परिवार के अन्य सभी सदस्यों के लिए कपड़े के साथ- साथ सगुण के तौर पर  पलंग,गद्दा,तकिया, अलमीरा, ड्रेसिंग टेबल, ट्रॉली बैग, सोने का मंगलसूत्र, चांदी का पायल, अंगुठी,बिछिया,वर- वधु के विवाह हेतु कपड़े,जूता आदि दिया जाता हैं। विनोद राणा ने कहाकि, ” नरेंद्र मोदी विचार मंच, झारखण्ड के द्वारा बेटी बोझ नहीं हैं वरदान हैं इस ध्येय को लेकर व आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी के बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओं अभियान को आत्मसात कर यह आयोजन किया जा रहा हैं। लगातार मुझे मिल रहें जन समर्थन सहयोग से मैं बहुत ख़ुश हूँ, आगे भी प्रतिवर्ष इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित होता रहेगा।

सभी वर वधुओं  के जयमाला कार्यक्रम के बाद अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया इस दौरान भाजपा नेता अभय सिंह को प्रदेश अध्यक्ष बिनोद राणा ने , विकास सिंह  को रवि ठाकुर एवं पूर्व कमिश्नर विजय सिंह को जिला अध्यक्ष रितेश सिंह अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया  इस दौरान सभी ने अपने -अपने विचार भी रखें औऱ इस तरह के कार्यक्रम की काफी सराहना किया औऱ जमशेदपुर के लिए ऐतिहासिक बताया। तत्पश्चात मुख्य पुरोहित संतोष मिश्रा एवं उनकी टीम द्वारा सभी वर -वधुओं का विवाह पूरे रीति रिवाज़ से संपन्न कराया गया। कार्यक्रम के अंत में मंच द्वारा सभी नव विवाहित वर -वधुओं को प्रमाण पत्र भी दिया गया। प्रमाण पत्र कोल्हान के पूर्व डी आई जी  राजीव रंजन सिंह के कर कमलों द्वारा  दिया गया।

मौके पर  प्रदेश अध्यक्ष भाजपा नेता अभय सिंह, पूर्व कमिश्नर विजय सिंह, विकास सिंह, शंकर रेड्डी,निर्भय सिंह, भाजपा नेता,सोनू ठाकुर,बंटी सिंह, अधिवक्ता प्रभात शंकर तिवारी, अधिवक्ता शिव मंगल तिवारी,भाजपा नेता हलदर साह, सतीश सिंह, समाजसेवी रोहित सिंह, संजय सिंह,सहित छतीसगढ़ीजन कल्याण समिति  से लालू राम साहू, ललित जंघेल, कन्हैया राम साहू, ईश्वर प्रसाद, त्रिवेंद्र साहू शिव परिवार महिला समिति  से प्रमिला साहू, शकुंतला, शांति, गायत्री, रीना साहू, दुर्गा साहू, चन्द्रिका यादव मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि ठाकुर, प्रदेश संयोजक अश्वनी झा, संगठन मंत्री सुजीत वर्मा, प्रीति साहू, मंजू साहू, दुर्गा देवी, रेशम दास, मधु देवी, संगीता देवी जिला अध्यक्ष रितेश सिंह, जिला महामंत्री नीतीश राय सहित सभी वर एवं वधु पक्ष से सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी