September 27, 2023 4:12 am
Advertisement

2024 में भारी बहुमत के साथ पुन: प्रधानमंत्री बनेंग नरेन्द्र मोदी – रामदास आठवले

Advertisement

सोशल संवाद/दिल्ली (रिपोर्ट- सिद्धार्थ ) : रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री मा. रामदास आठवले जी ने कहा कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए को भारी बहुमत प्राप्त होगा और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी तीसरी बार पुन: प्रधानमंत्री बनेंगे।

आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले ने कहा कि आरपीआई, एनडीए का सहयोगी दल है और सहयोगी दल की भूमिका का निर्वहन करते हुए पूरे देश में आरपीआई के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों की विजयश्री सुनिश्चित करने के लिए आरपीआई के सभी कार्यकर्ता अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे।

इस अवसर पर मा. रामदास आठवले ने आह्वान किया कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) संगठन को पूरे देश के अत्यधिक मजबूत बनाने के लिए देशभर में व्यापक सदस्यता अभियान चलाकर 2 करोड़ नए लोगों को आरपीआई का सदस्य बनाने का काम सभी पदाधिकारियों को सामूहिक रूप से करना चाहिए।

Advertisement

नई दिल्ली स्थित रफ़ी मार्ग में कांस्टीट्यूशन क्लब में रिप्बलिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आ.) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामदास आठवले जी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा विगत नौ सालों में जनकल्याण के लिए शुरू की गई सभी योजनाओं से समाज के सभी वर्गों को भरपूर लाभ मिला है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि देश की जनता एक बार पुन: माननीय नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के विकास के लिए एनडीए प्रत्याशियों को पूर्ण समर्थन देगी।

आरपीआई के राष्ट्रीय कायकारिणी बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि आरपीआई का सभी राज्यों में एक मज़बूत जनाधार है और पार्टी के सभी पदाधिकारी आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार प्रसार करेगी।

बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलांगना एवं मिजोरम के आगामी विधानसभा चुनावों में आरपीआई भाजपा के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ेगी और इस संदर्भ में शीघ्र ही गृहमंत्री मा. अमित शाह जी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. जेपी नड्डा जी और राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष जी से भेंटकर अंतिम रूप दिया जाएगा।

Advertisement

बैठक के राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के दौरान इस अवसर पर दिल्ली सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री संदीप वाल्मिकी जी ने आरपीआई की सदस्यता ग्रहण की। राष्ट्रीय कार्यकरिणी बैठक में  राष्ट्रीय महासचिव श्री अविनाश महातेकर सहित राष्ट्रीय कार्यकरिणी के  सभी पदाधिकारी ,सभी प्रदेश प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष सहित विभिन्न मोर्चो के प्रमुख उपस्तिथ रहे ।

Advertisement
Our channels

और पढ़ें