[wpdts-date-time]

बड़बिल मे डिजिटल मीडिया विंग द्वारा राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया गया

सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट-संजय सिन्हा) : बड़बिल टाउनशिप क्षेत्र के होटल के सभागार मे डिजिटल मीडिया विंग द्वारा राष्ट्रीय प्रेस  दिवस  हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।कार्यक्रम का आरंभ  राष्ट्रीय गान  गाकर   किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बड़बिल काँलेज के प्रो.डाँ.आशित प्रधान के हाथो भगवान जगन्नाथ महाप्रभू के तसवीर समीप दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर स्कुली छात्राओ द्वारा भारतय नाट्य की अति सुंदर प्रस्तुती की गई।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नै अपने अभिभाषण मे राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर बधाई दैते हुई कहा कि  लोकतंत्र के चौथै स्थंभ पत्रकार समाज के आइने के रूप  है।अच्छे समाज एवं उत्पन्न कुरुतियों को उजागर करने मे पत्रकार की अहम भूमिका है।इस अवसर पर डिजिटल मिडिया विंग के सभी सदस्यों, समाजिक संगठन “वन स्टेप के सदस्य के अलावै अनेको गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।

Our channels

और पढ़ें