[wpdts-date-time]

New Zeland के बल्लेबाजो ने Pakistan के गेंदबाजो को खूब धोया

सोशल संवाद/ डेस्क :  वर्ल्ड कप 2023 के 35वे मुकाबले में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीमें भिड़ी है वही न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा कर रख दी. आपको बतादे कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 401 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. करो या मरो के इस मैच में पाकिस्तान को सेमीफाइनल की उम्मीदों को जीवित रखने के लिए 402 रन बनाने होंगे. न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र 108, केन विलियमसन ने 95 और ग्लेन फिलिप्स ने 25 गेंदों में 41 रनों की तूफानी पारी खेली.वही दूसरी तरफ पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम जूनियर ने 10 ओवर में 60 रन देकर 3 विकेट झटके.

पाकिस्तान  के प्रमुख गेंदबाज शाहीन अफरीदी और राहिस रऊफ काफी मंहगे साबित हुए. शाहीन अफरीदी के 10 ओवर में कीवी बल्लेबाजों ने 90 रन बटोरे. जबकि हारिस रऊफ के 10 ओवर में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने 85 रन बना डाले. वहीं, न्यूजीलैंड टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 401 रनों का विशाल स्कोर बनाया.

बहरहाल, सोशल मीडिया पर शाहीन अफरीदी और हरिस  रऊफ का खूब मजाक बन रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स पाकिस्तानी गेंदबाजी पर लगातार मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि यह नंबर-1 बॉलिंग अटैक नहीं बल्कि ‘लंबर-1 बॉलिंग अटैक है.’

Our channels

और पढ़ें