December 6, 2024 4:16 am

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका दीदी को साड़ी भेंटकर किया सम्मानित

सोशल संवाद/ जमशेदपुर :  लौहनगरी जमशेदपुर में भाजपा जमशेदपुर महानगर के पूर्व अध्यक्ष गुंजन यादव ने भुइयांडीह के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका दीदी के बीच अनोखे रूप में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया। शुक्रवार को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने भुइयांडीह क्षेत्र के छायानगर, चंडीनगर, लालभट्टा, नंदनगर एवं बाबुडीह में कार्य कर रहे दर्जनों आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका दीदी को साड़ी भेंटकर सम्मानित किया।

इस दौरान उन्होंने समाजहित में उनके बहुमूल्य योगदान हेतु सभी का आभार जताया। इस अवसर पर गुंजन यादव ने कहा कि आंगनबाड़ी की कर्मशील सेविका एवं सहायिका दीदी काफी कम मानदेय प्राप्ति के बाद भी समाज में आभाव के जीवन व्यतीत करने वाले परिवारों से आये देश के भावी भविष्य और हमारे प्यारे नौनिहालों की देखभाल करने के साथ उनमें शिक्षा की अलख जगाने में अपनी महती भूमिका निभाते हैं। उन्होंने समाज हित में किये जा रहे उनके अतुलनीय सेवा की सराहना की। इस दौरान मृत्यंजय यादव, मिथिलेश साव, धनराज गुप्ता समेत कई भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल