सोशल संवाद/डेस्क : आंध्र भक्त श्री राम मंदिरम बिस्टुपुर में चल रहे ब्रह्मोत्सवम के पांचवें दिन आज सुबह पंडित कोंडमाचारुलु पंडित शेषाद्री पंडित केशवाचारुलु द्वारा नित्य कटला पूजा किया गया एवं भगवान बालाजी को पालकी में मंदिर परिसर में घुमाया गया इसके उपरांत दूध, दही ,घी, पंचामृत सभी फलों के रस ,गन्ना का रस ,केसर युक्त जल से अभिषेकम किया गया इसके उपरांत वेद पंडितों ने वेद पाठ किया एवं एवं शाम को पूजा अर्चना के उपरांत भगवान बालाजी को शेषनाग पर विराजमान कर भक्तों के दर्शन हेतु नगर भ्रमण के लिये मंदिर से बिस्टुपुर मैन रोड होते हुए जुस्को कार्यालय कीनन स्टेडियम साकची गोल चक्कर होते हुए काशीडीह भालूबासा एग्रिको होते हुए सिदगोड़ा बालाजी मंदिर मैं भगवान बालाजी को शेषनाग के वाहन पर लाया गया।
जहां गोविंदा गोविंदा के जोरदार जयकारे एवं जोरदार आतिशबाजी के बीच भगवान बालाजी का भक्तों ने जोरदार स्वागत किया एवं हर्ष उत्साह के साथ पुष्प अर्पित कर भगवान का दर्शन कर भाव विभोर हुए इसके उपरांत भक्तो के बीच प्रसाद का वितरण किया गया फिर सिदगोड़ा मेनरोड एग्रिको भालूबासा साकची होते हुए बिस्टुपुर मैन रोड होते हुए वापस राम मंदिर परिसर में भगवान बालाजी को शेषनाग के वाहन पर लाया गया, नगर भ्रमण के क्रम में पूरे शहर के मुख्य मार्ग में जगह-जगह भगवान बालाजी को शेषनाग पर विराजमान बालाजी का भक्तो ने दर्शन कर आशीर्वाद पाकर आनंदित हुए।
