September 27, 2023 3:14 am
Advertisement

श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन मे एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन

Advertisement

सोशल संवाद / डेस्क : आज दिनांक 11.08.2023 को आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया । सेमिनार का शुभारंभ कुलाधिपति  सुखदेव महतो, कुलपति डॉ गोविंद महतो, प्रति कुलाधिपति गुरुदेव महतो एवं श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्राचार्य डॉ बलभद्र जेना के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

सेमिनार का विषय जौन डीवी टूवार्डस थियोरी एन्ड प्रैक्टिस ऑफ़ एजुकेशन था । सहायक प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों के द्वारा विषय एवं उपविषय से सम्बंधित पेपर्स प्रेजेंट किये गये । श्रीनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ गोविंद महतो ने इस अवसर पर कहा कि सेमिनार के द्वारा किसी विषय का गहन अध्ययन किया जाता है और कई नई बातें निकल कर सामने आती हैं।

Advertisement

श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्राचार्य डॉ बलभद्र देना ने कहा कि ऐसे सेमिनार से शिक्षकों का प्रोफेशनल ग्रोथ होता है और साथ ही विद्यार्थियों को कई चीजों को सीखने के साथ-साथ पेपर प्रेजेंट करने का तरीका भी वे सीख जाते हैं जो उनके भविष्य के लिए अच्छा सिद्ध होगा उन्होंने यह भी कहा कि
हम एनईपी 2020 के आलोक में शिक्षा पर जौन डीवी के सिद्धांत के व्यावहारिक पहलुओं का पता लगा रहे हैं, इसलिए उनके सिद्धान्त वर्त्तमान संदर्भ में प्रासंगिक है।

सेमिनार में सहायक प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में बीएड एवं डीएलएड के विद्यार्थी उपस्थित थे मंच संचालन सहायक प्राध्यापक जयश्री सिंह और श्वेता कुमारी ने किया धन्यवाद ज्ञापन  गणेश महतो ने दिया।

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें