December 4, 2024 4:26 am

OnePlus 12 5G की लॉन्च के लिए तैयार, साथ में आएगा सस्ता वेरिएंट OnePlus 12R

सोशल संवाद/डेस्क : OnePlus 12 5G स्मार्टफोन चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है. अब कंपनी इसे ग्लोबल और भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने OnePlus 12 5G की ग्लोबल लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है. कंपनी ने बताया कि 23 जनवरी 2024 को OnePlus 12 5G और OnePlus 12R 5G ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होगा.  उम्मीद है कि भारत में भी ये स्मार्टफोन उसी दिन लॉन्च होगा. इससे पहले कंपनी ने बताया था कि वनप्लस का अपकमिंग फ्लैगशिप 2024 की शुरुआत में लॉन्च होगा. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की खास बातें. 

भारत में कब लॉन्च होगा ये फोन? 

टिप्स्टर Max Jambor ने कुछ दिनों पहले इसकी लॉन्च डेट शेयर की थी. उन्होंने बताया था कि ये फोन ग्लोबल मार्केट में भारत से लॉन्च हो सकता है. यानी कंपनी भारत में भी इस फोन को 23 जनवरी को ही लॉन्च कर सकती है. चूंकि कंपनी ने OnePlus 12 5G को चीन में लॉन्च कर दिया है, तो इसके स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी है.  वहीं OnePlus 12R के फीचर्स की जानकारी नहीं है. ये स्मार्टफोन सीधे ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होगा. उम्मीद है कि पिछली बार की तरह ही कंपनी R-सीरीज में एक साल पुराना प्रोसेसर दे सकती है. यानी OnePlus 12R में हमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिल सकता है. 

OnePlus 12 5G में क्या होगा खास? 

इस स्मार्टफोन में 6.82-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा. फोन 4500 Nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करेगा. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 दिया गया है. ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है. 

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल