सोशल संवाद/बड़बिल (रिपोर्ट – संजय सिन्हा): केंदुझर (ओडिशा) बड़बिल तहसील क्षेत्र मे अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा परमपूज्य गुरुदेव पंडित राम शर्मा और वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा के जन जन को देवत्व का निर्माण, विचार क्रान्ति अभियान से मानव, समाज और युग परिवर्तन के निरन्तर प्रयास के क्रम में जोड़ा प्रखण्ड अंतर्गत बालागुड़ा ग्राम पंचायत में एक पांच कुंडिया गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में बोलानी, बालागुड़ा, कलिंगनगर, जोड़ा के सैकड़ों महिला, पुरुष और यूवा युवती भक्त उपस्थित थे।
एक दिवसीय कार्यक्रम के आरम्भ में एक कलश शोभायात्रा निकाली गई जिसमें महिलाओं और कन्याओं ने कारो नदी से पूजा अर्चना कर कलश में जल भरकर वापस यज्ञशाला पहुंची।क्योंझर गायत्री परिवार के शरत कु मिश्रा की टोली द्वारा संचालित कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों बोलानी और बालागुड़ा पंचायत के लोगों ने यज्ञ में सम्मिलित हो आहुतियां प्रदान करते हुए परम पूज्य गुरुदेव पंडित राम शर्मा आचार्य के युग निर्माण योजना एवं विचार क्रान्ति अभियान से जुड़े।
कार्यक्रम का संचालन बड़बिल गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता रविनारायन दास, मानस पटनायक, सकुंतला दास, सूर्यमनी चांपिया और जोड़ा गायत्री परिवार के सुकदेव बेहेरा प्रमुख ने किया।
