March 27, 2025 12:55 pm

शादी से पहले सजा परिणीति और राघव चड्ढा का  घर…24 सितंबर को उदयपुर में होगी शादी

सोशल संवाद/डेस्क : राघव-परिणीति की शादी की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। AAP सांसद राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा 24 सितंबर को उदयपुर में शादी करेंगे। सोमवार को परिणीति के घर का डेकोरेशन भी किया गया। परिणीति के घर पर लाइट्स के डेकोरेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वहीं, राघव चड्ढा के घर पर भी शादी की तैयारियां जारी हैं। राघव चड्ढा के घर का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में घर के बाहर टेंट लगाने का काम चलता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके अलावा कई तरह का सामान भी घर के अंदर ले जाया जा रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक परिणीति-राघव की शादी से पहले दोनों परिवारों के बीच दिल्ली में एक क्रिकेट मैच होगा। रिपोर्ट के मुताबिक शादी से पहले दोनों परिवारों के गेस्ट्स के लिए कई प्रकार के गेम्स और फन एक्टिविटी प्लान की गई है। ये चोपड़ा vs चड्ढा परिवार का मैच होगा। राघव-परिणीति के खास दोस्त भी इस मैच का हिस्सा होंगे। इस मैच के बाद दोनों के परिवार शादी के फंक्शन के लिए उदयपुर के लिए निकलेंगे।

फिलहाल दोनों परिवार सिख धर्म के अनुसार होने वाले अरदास और कीर्तन के लिए दिल्ली में हैं। इसके बाद राघव-परिणीति अपने दोस्तों के साथ गेट-टुगेदर पार्टी भी करेंगे। बीते दिन राघव परिणीति को दिल्ली एयरपोर्ट पर रिसीव करने आए। सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा वीडियो भी सामने आया है। इन वीडियोज में राघव-परिणीति ब्लू आउटफिट में ट्विनिंग करते दिखे। इस दौरान परिणीति ने राघव चड्ढा के नाम के पहले लेटर R लिखी हुई ब्लैक कैप लगाई हुई थी।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने