September 23, 2023 2:41 pm
Advertisement

स्वामी विवेकानंद शिशु मंदिर विद्यालय में पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन ने 5 दरी किया प्रदान

Advertisement

सोशल संवाद/डेस्क : चक्रधरपुर प्रखंड के हातनातोंडांग पंचायत अंतर्गत रोलाडीह गांव में स्थित स्वामी विवेकानंद शिशु मंदिर विद्यालय में पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ विजय सिंह गागराई ने छोटे बच्चों के बैठने के लिए 5 दरी संस्था की तरफ से प्रदान किया गया.इस अवसर पर उन्होंने कहा की बच्चें हमारे देश के भविष्य है.बच्चों के लिए शिक्षित होना जरूरी है,अभिभावक अपने बच्चों को अवश्य रूप से भेजे.बच्चों को स्कूल भेजने में किसी प्रकार की कोताही न बरते.

उन्होंने कहा की हमारी संस्था शिक्षा को लेकर विशेष कार्य कर रही.आने वाले दिनों में बच्चों को शिक्षित करने में संस्था की ओर से अनेक कार्य किए जाएंगे.उन्होंने कहा एक वर्ष पूर्व वे विद्यालय आये थे तब उन्होंने बच्चों को जमीन पर बैठ कर पढ़ते देखा था.उसी समय मैंने बच्चों के लिये दरी देने का वादा किया था.जिसको लेकर आज दरी संस्था की ओर से प्रदान किया गया है.विद्यालय को दरी मिलने पर शिक्षकों ने डा. विजय सिंह गागराई का आभार जताया.इस मौके पर  विद्यालय के संचालक भुवनेश्वर महतो, आचार्या श्रीमती भवानी महतो, अरविंद प्रधान ,पद्मलोचन प्रधान, मुंडा पोंडे सामड, रामराई सामड, वीरसिंह हांसदा, डॉक्टर महतो, शिव शंकर महतो सहित बच्चों के अभिभावक मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें