September 27, 2023 12:24 am
Advertisement

आज़ादनगर मे पिकअप वैन चालक को मारी गोली…आरोपी गिरफ्तार

Advertisement

सोशल संवाद/जमशेदपुर : जमशेदपुर के आजादनगर थाना क्षेत्र के पारडीह चौक के पास शनिवार देर रात संतोष गुप्ता ने पिकअप वैन चालक को गोली मार दी. इस घटना में पिकअप वैन चालक के हाथ में गोली लगी. गोली हाथ में लगकर आर-पार हो गई. घटना के बाद घायल को फौरन लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज किया गया. पुलिस ने मामले में मानगो के शिवकुमार स्थली फ्लैट नंबर तीन एफ निवासी संतोष कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया है.

उसके पास से पुलिस ने एक देशी सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, तीन जिंदा गोली, एक खोखा और घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है. थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि देर रात एक कार पर सवार होकर दो व्यक्ति आए और पिस्टल लहराते हुए चालक से रंगदारी की मांग की. विरोध करने पर संतोष ने गोली चला दी. पास ही मौजूद पीसीआर वैन के पुलिस कर्मियों ने संतोष को पकड़ लिया जबकि एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया पूछताछ के बाद रविवार को संतोष गुप्ता को जेल भेज दिया है.

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें