October 13, 2024 10:31 pm

बिहार से गिरफ्तार गैंगस्टर अखिलेश के शूटर हरीश सिंह को पुलिस ने भेजा जेल

सोशल संवाद/डेस्क : बिहार के राजगीर से गिरफ्तार गैंगस्टर अखिलेश सिंह के मुख्य शूटर हरीश सिंह को रविवार को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एससपी किशोर कौशल ने बताया कि विगत कुछ दिनों से जमशेदपुर शहर में कुख्यात अपराधकर्मी हरिश कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह द्वारा अपने सहयोगियों से मिलकर मोबाइल फोन एवं सोशल मीडिया के माध्यम से शहर के व्यापारियों एवं कारोबारियों को धमकी देकर रंगदारी मांगे जाने तथा किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की जानकारी मिल रही थी.

जिसके बाद एक टीम गठित कर उसे ट्रैप किया गया. जिसमें पुलिस को सफलता मिली और उसे बिहार के राजगीर से गिरफ्तार किया गया. हरिश कुमार सिंह के खिलाफ सीतारामडेरा थाना में हत्या, रंगदारी, लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट जैसे आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके अलावा सीमावर्ती जिलो के विभिन्न थानों में कुल 30 कांड दर्ज है. एससपी ने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए हरीश ने पुलिस को काफी चकमा देने का प्रयास किया, मगर अन्यतः उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

एसएसपी ने बताया कि हरीश सिंह द्वारा जाली आधार कार्ड बनाकर उसे असली रूप में प्रयोग करते हुए मोबाइल का सिम खरीदा गया, तथा होटल में जाली आधार कार्ड का प्रयोग किया गया. उनके पास से दो फर्जी आधार कार्ड, फर्जी सिम एवं चार स्मार्ट मोबाइल भी बरामद हुए है, जिसे विधिवत जप्त किया गया है. उन्होंने बताया कि हरीश के खिलाफ 40 हजार का ईनाम घोषित था.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी