[wpdts-date-time]

गायब हुआ रातोंरात प्रभास का  Instagram account, चिंता में आए बाहुबली के फैंस

prabhas-instagram prabhas

सोशल संवाद/डेस्क : ‘बाहुबली’ फेम प्रभास इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सलार’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। एक्टर की इस फिल्म के रिलीज का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है। लेकिन इसी बीच अब प्रभास को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रभास का इंस्टाग्राम अचानक ही रातोंरात गायब हो गया है। इसके बाद से ही उनके फैंस काफी टेंशन में हैं। फैंस प्रभास के इंस्टाग्राम अकाउंट गायब होने से काफी दुखी हैं।

एक्टर ने खुद किया अपना अकाउंट डीएक्टिवेट या हुआ हैक

प्रभास का इंस्टाग्राम अकाउंट गायब होते ही ये खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल रही है। फैंस कयास लगा रहे हैं कि शायद एक्टर ने खुद ही अपना अकाउंट ड‍ीएक्‍ट‍िवेट कर दिया है या फिर किसी और ने हैक करके डिलीट कर दिया। कुछ लोग इसके पीछे की वजह ग्‍लोबल हैकिंग को बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि उनका अकाउंट हैक करके डिलीट कर दिया गया है। देखा जाए तो प्रभास उन स्टार्स में से हैं जो इंस्टाग्राम पर कम ही एक्टिव रहते हैं। यही कारण है कि अधिकतर फैंस और यूजर्स यही मान रहे हैं कि एक्टर का अकाउंट हैक हुआ है। फिलहाल प्रभास या उनकी टीम की तरफ से इस ओर कोई बयान नहीं आया है।

इन फिल्मों में आएंगे नजर 

वर्कफ्रंट की बात है तो प्रभास इन दिनों डायरेक्‍टर मारुति की फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। इसके अलावा वह ‘कल्कि 2898 एडी’ में भी नजर आने वाले हैं। नाग अश्विन की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का नाम पहले ‘प्रोजेक्ट के’ था। प्रभास के फैंस को प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी उनकी फिल्म ‘सलार: पार्ट 1 – सीजफायर’ का बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्‍म अब 22 दिसंबर 2023 को क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है। प्रभास की सालार का बॉक्‍स ऑफिस पर सीधा मुकाबला शाहरुख खान की ‘डंकी’ से होने वाला है।

Our channels

और पढ़ें