September 27, 2023 12:52 am
Advertisement

स्थानीय महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों को महिला सशक्तिकरण के लिए सामाजिक संस्था ”फेस टू फेस” द्वारा प्री पूजा प्रदर्शनी बिक्री लगाई जाएगी

Advertisement

सोशल संवाद/ जमशेदपुर – स्थानीय महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों को एक मंच देने तथा महिला सशक्तिकरण की दिशा कदम बढ़ाते हुए सामाजिक संस्था ”फेस टू फेस” द्वारा परसुडीह के प्रमथनागर स्थित लोकनाथ भवन में प्री पूजा प्रदर्शनी सह बिक्री लगाई जाएगी, जिसमे ”बंग बंधु” संस्था का भी सहयोग मिल रहा है ।  उक्त जानकारी आयोजन स्थल में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में संस्था की अध्यक्ष अपर्णा गुहा ने दी ।

उन्होंने बताया कि उक्त प्रदर्शनी आगामी 26 व 27 अगस्त को लगेगी, जिसका लाभ शहरवासी दोनों दिन पूर्वान्ह 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक उठा सकेंगे ।  बताया कि कुल 16 स्टाल लगेंगे, जहां साड़ी, कुर्ती, सलवार सूट, दलमा टी, बेड शीट, पिलो कवर, टेडी टॉय, पापड़, अचार, नमकीन, हैंड मेड ज्वैलरी, सिटी गोल्ड, हैंड मेड लेदर बैग्स आदि उपलब्ध होगा ।  ग्राहकों को कुछ चुनिंदा उत्पादों पर आकर्षक छूट भी दी जाएगी । अपर्णा ने बताया कि सभी स्टालधारक शहर के ही होंगे, जिन्होंने घर पर ही इन उत्पादों को तैयार किया है ।  संवाददाता सम्मेलन में अपर्णा के साथ नंदिता चक्रबोरती, राजश्री चटैर्जी, शर्मिंष्टा सरकार, कोएल बनर्जी, रत्ना पात्र मौजूद थीं ।

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें