सोशल संवाद/डेस्क : कुड़मी समाज के लोग खुद को आदिवासी का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर तीसरी बार आंदोलन की तैयारी में हैं. इसको लेकर कुड़मी समाज के लोग तैयारियों पर जोर दे रहे हैं. कुड़मी समाज के लोगों का कहना है कि कुड़मी संगठनों का यह आंदोलन काफी व्यापक होने जा रहा है.
इसके लिए झारखंड के साथ ही बंगाल व ओड़िशा में भी संगठन के लोग अपने-अपने स्तर से इसकी तैयारी कर रहे हैं. बताते चलें कि झारखंड में कुड़मी समाज अपने हक और अधिकार की मांग को लेकर काफी दिनों से आंदोलन चला रहा है. झारखंड में कुड़मी समुदाय के लोग खुद को आदिवासी का दर्जा दिये जाने की मांग कर रहे हैं
Advertisement