September 25, 2023 2:27 pm
Advertisement

रेलयात्री ध्यान दें: 30 मई तक कई ट्रेनें रद्द, एक्सप्रेस समेत इन गाड़ियों का रूट बदला

Advertisement

सोशल संवाद/डेस्क : रेलवे ने बिहार में चलने वाली कई ट्रेनों को 30 मई तक रद्द कर दिया है, जबकि अन्य कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। बगहा-नरकटियागंज रेलखंड के खरपोखरा और भैरोगंज स्टेशन के मध्य आठ किमी लंबी रेललाइन के दोहरीकरण को लेकर ट्रेनों के परिचालन में फेरबदल किया गया है। दोनों स्टेशनों के मध्य 24 से 30 मई तक नन इंटरलॉकिंग कार्य किए जाएंगे।

इस कारण 29 मई को 12537/38 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग अप व डाउन बापूधाम एक्सप्रेस रद्द रहेगी। गोरखपुर और नरकटियागंज के बीच चलने वाली दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें 27 से 30 मई तक रद्द रहेंगी। 29 मई को आनंद विहार टर्मिनल से खुलने वाली 14010 बापूधाम मोतिहारी चंपारण सत्याग्रह बगहा तक चलेगी। वापसी में 30 मई को यह ट्रेन बगहा से आनंद विहार जाएगी।

28 से 30 मई तक 12557 सप्तक्रांति परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी। आनंद विहार टर्मिनस से 28 से 30 मई तक 12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति उपरोक्त मार्ग से आएगी। गांधीधाम से 26 मई को खुलने वाली 09451 गांधीधाम- भागलपुर एक्सप्रेस और भागलपुर से 29 मई को खुलने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस उपरोक्त मार्ग से जाएगी। 29 मई को मुजफ्फरपुर से 15001 राप्तिगंगाऔर 27 मई को देहरादून से खुलने वाली 15002 राप्तिगंगा एक्स. छपरा के रास्ते चलेगी।

Advertisement

28 से 30 मई तक 15211 दरभंगा -अमृतसर जननायक एक्सप्रेस एवं 27 से 29 मई तक 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक भी छपरा रूट से चलेगी। कटिहार से 29 मई को खुलने वाली 15705 कटिहार-दिल्ली चंपारण हमसफर व दिल्ली से 30 मई को खुलने वाली 15706 दिल्ली- कटिहार चंपारण हमसफर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा से चलेगी।

 

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें