September 27, 2023 2:05 pm
Advertisement

रामाकृष्णा फोर्जिंग कंपनी का हुआ जेएमटी ऑटो लिमिटेड; चार हजार लोगों को मिलेगी सीधी नौकरी

Advertisement

सोशल संवाद/डेस्क : आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी के रूप में अपनी पहचान स्थापित करनेवाली एमटेक समूह की जेएमटी ऑटो लिमिटेड कंपनी के सात प्लांट को नये सिरे से आदित्यपुर की कंपनी रामाकृष्णा फोर्जिंग ग्रुप शुरू करने जा रही है. दिवालिया हो चुकी इस कंपनी को रामाकृष्णा फोर्जिंग ने सबसे अधिक बोली लगाकर लिया था, जिसके बाद से कंपनी अधिग्रहण को लेकर मामला नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल में लटका हुआ था. सोमवार को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल कोर्ट में इस ममाले के सुनवाई के दौरान रामाकृष्णा फोर्जिंग के पक्ष में मंजूरी दे दी है.

बता दें कि दिवालिया हो चुकी जेएमटी ग्रुप को लेने के लिए रामाकृष्णा फोर्जिंग ग्रुप ने सबसे अधिक बोली लगाकर कंपनी को लेने की रुचि दिखाई थी. बीएसई में सूचीबद्ध‍ जेएमटी ऑटो ने एक्सचेंज को भेजी सूचना में कहा कि आईबीसी की शर्तों के मुताबिक दो समाधान योजनाओं पर 19 नवंबर, 2022 को ई- वोटिंग हुई थी. जिसका परिणाम इसी वर्ष 16 जनवरी, 2023 को रामाकृष्णा फोर्जिंग के पक्ष में दिया गया था. इसके बाद अधिग्रहण का मामला एनसीएलटी कोर्ट दिल्ली में चल रहा था. जिसकी सुनवाई पूरी होने के बाद सोमवार को रामाकृष्णा फोर्जिंग कंपनी के पक्ष में फैसला दिया गया है. बता दें कि जेएमटी ग्रुप की सात ईकाईयों को 84. 61 प्रतिशत लेनदारों ने मंजूरी दी थी.

आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी के रूप में जेमएटी ऑटो ग्रुप को माना जाता था. बाद में इस कंपनी को एमटेक समुह ने खरीद लिया, लेकिन कंपनी धीरे- धीरे कर्ज में डूबती गयी और फिर बंद होने के बाद दिवालिया घोषित हो गया. इसके बाद कंपनी की नीलामी की प्रक्रिया शुरू हुई और इसमें रामाकृष्णा फोर्जिंग ग्रुप सफल बोलीदाता के रूप में उभरी. कंपनी सुत्रों की माने तो इन सातों इकाईयों के खुलने के बाद करीब 4 हजार लोगो को नये रोजगार के अवसर मिलेंगे.

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें