November 5, 2024 3:04 am

भारत में जल्द होगा लॉन्च Redmi A3x ; मिलेंगे ऐसे फीचर्स

advertising

सोशल संवाद/डेस्क : शाओमी Redmi A3x जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि कंपनी ने अभी तक फोन के नाम या इसके लॉन्च की पुष्टि नहीं की है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फोन को दुनिया भर के कई बाजारों में पेश किए जाने की उम्मीद है.

ऐसी उम्मीद की जा रही है कि Redmi A3 का रीबैज वर्जन होगा, जिसे इस साल फरवरी में भारत में लॉन्च किया गया था. अफवाह ये भी है कि Redmi A3x के ज़्यादातर फीचर Redmi A3 की तरह ही होंगे.Gizmochina की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मॉडल नंबर ‘24048RN6CG’ और ‘24048RN6C.’ के साथ एक नया Redmi हैंडसेट जल्द ही लॉन्च होगा रिपोर्ट के मुताबिक, संख्या ‘2404’ से पता चलता है कि मॉडल अप्रैल 2024 में लॉन्च हो सकता है, जबकि आखिर में ‘G’ और ‘i’ ग्लोबल और भारतीय वेरिएंट के लिए हैं.

Redmi A3 में क्या है खासियत
कंपनी के पिछले मॉडल रेडमी A3 की बात करें तो Redmi A3 को भारत में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G36 SoC, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 6.71-इंच 90Hz HD+ (1,600 x 700 पिक्सल) डिस्प्ले मिलता है. साथ ही इसमें AI-सपोर्ट डुअल 8-मेगापिक्सल कैमरा यूनिट और 5 मेगापिक्सल के सेल्फी शूटर मिलेगा. पावर के लिए में 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी